*अधिक जमीन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामसभा कर जताया विरोध*
लातेहार दीपक मिश्रा की रिपोर्ट
लातेहार:- NHAI द्वारा NH 39 लातेहार डुंडगी कला से होटवाग तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 200 फीट जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव के विरोध में ग्राम होटवाग में ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर विरोध जताया। इस बैठक में नियम प्रस्ताव पारित किया गया
सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए प्रमुख परशुराम लोहरा परसही मुखिया अनीता देवी जिला परिषद अध्यक्ष पति रामदेव सिंह , लक्ष्मण यादव , राजधनी प्रसाद यादव , शंभु यादव , हरिशंकर यादव , बंशी यादव , बसंत यादव , रामधनी यादव , कामेश्वर यादव सहित उपस्थित सभी ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी बात को रखा कि NHAI द्वारा NH 39 लातेहार डुडगी कला से होटवाग तक 200 फीट( जो अधिक है) जमीन अधिग्रहण का कड़े शब्दों में विरोध किया गया है। रांची से कुडू तक नवनिर्मित NHAI द्वारा NH75 (वर्तमान NH39) का चौड़ीकरण 61 फीट से 75 फीट के बीच है इससे एक फीट भी ज्यादा जमीन हम लोग यहां नहीं देंगे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनएचएआई द्वारा लातेहार डुंडगी कला से होटवाग तक सड़क चौड़ीकरण बिना हम रैयतों के बीच ग्राम सभा किए कैसे अधिग्रहण कर सकता है। पहले हम रैयतों के बीच NHAI को ग्राम सभा से सहमति लेना पड़ेगा उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि यदि हम लोगों को विभाग द्वारा अगर नोटिस प्राप्त होता है तो उसे स्वीकार नहीं करेंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अधिक जमीन अधिग्रहण के विरोध में हमें सड़क जाम, धरना प्रदर्शन या अन्य कोई भी कार्य करना पड़े तो हम सभी तैयार हैं और एकजुट है उपर्युक्त बिंदुओं पर निर्णय लेते हुए आज की ग्राम सभा को समाप्त करने की घोषणा की गई। मौके पर ग्राम सभा में प्रमुख परशुराम लोहरा , मुखिया अनीता देवी , जिला परिषद अध्यक्षा पति रामदेव सिंह , लक्ष्मण यादव , राजधानी प्रसाद यादव , शंभू यादव , हरिशंकर यादव ,बंसी यादव , कामेश्वर यादव , बसंत यादव , नागेश्वर यादव , सच्चिदानंद दुबे , मोहर सिंह यादव , सत्येंद्र यादव , रामधनी यादव , अरविंद यादव , गंगेश्वर यादव , प्रभु यादव , हीरा प्रसाद यादव , प्रमोद कुमार यादव , वीरेंद्र यादव , मिथिलेश यादव , अमित कुमार यादव , सुमित अग्रवाल , राकेश सिंह , मुकेश यादव , राजेश सिंह , राजमुनी , राम कृष्ण कुमार यादव , विकास कुमार सिन्हा , हरेंद्र यादव , अवधेश चंद्रवंशी , मंजीत यादव , लवलेश यादव , प्रदीप सिंह , सुरेश सिंह , विजय राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे