Sat. Jul 27th, 2024

बेंदी रेलवे स्टेशन के निकट‌अंडर ग्राउंड रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर‌ एकदिवसीय धरना आयोजित हुई

*बेंदी रेलवे स्टेशन के निकट‌अंडर ग्राउंड रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर‌ एकदिवसीय धरना आयोजित हुई*

लातेहार दीपक मिश्रा की रिपोर्ट

लातेहार:- बरकाकाना बरवाडी रेलखंड के बेंदी रेलवे स्टेशन के समीप 224 /27 पोल संख्या के समीप अंडर ग्राउंड रेलवे क्रॉसिंग बनाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धारणा प्रदर्शन किया गया। बेंदी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरूषों ने रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकर नारेबाजी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि दो रेल लाईन को पार करने में अक्सर दुर्धटना में मौत होते रहता है ऐसे में रेल मंत्रालय अंडरग्राउंड क्रॉसिंग के निर्माण जल्द कराये। वहीं विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने भी इस मामले को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र के माध्यम से माँग कि है। रेलवे मांग को मानने में बिलम्ब करेगी तो ग्रामीणों द्वारा जोरदार आंदोलन होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व भरोसा सिंह , हसमद अंसारी, बेंदी पंचायत के मुखिया रामदयाल उरांव , लालमोहन सिंह , पूर्व प्रमुख अशोक सिंह , अनवर अंसारी , सुहैल अंसारी , जय भारत सिंह , कमला देवी , कलावती देवी , पूरनचंद सिंह , रब्बानी हुसैन , मालती देवी , हिरामन सिंह , सुबेदार सिंह व प्रयाग सिंह सहित सैकड़ों महिला व पुरूष मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में बेंदी स्टेशन मास्टर इंद्रजीत चौधरी को मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Related Post