झारखंडी जनमानस की आवाज़ बनेंगें डॉ वर्मा – अनिल मोदी
जमशेदपुर
झारखंड के राज्यसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने पर डॉ प्रदीप वर्मा को भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें बधाई दी है।मोदी ने कहा कि डॉ प्रदीप वर्मा के निर्वाचन से कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचय हुआ है।डॉ प्रदीप वर्मा संगठन के एक निष्ठावान सिपाही रहें है।वे लगातार तीसरी बार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोनीत हुए है।उन्होंने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि एक सामान्य कार्यकर्ता राज्यसभा को सुशोभित कर सकता है।उन्होंने कहा कि झारखंड भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता डॉ वर्मा की कार्यकुशलता,उनकी विनम्रता एवं मिलनसार व्यवहार का मुरीद है।उन्होंने कहा कि इनके सांसद बनने से झारखंड की जनता को एक मुखर प्रतिनिधि मिला है।डॉ वर्मा राज्यसभा में झारखंड की जनता की आवाज बनेंगे ।