सिंहभूम चैम्बर में वोटर आई.डी. कैम्प में 78 सदस्यों ने वोटर कार्ड बनवाये।
सिंहभूम चैम्बर के द्वारा भारत सरकार द्वारा चुनावों में पहचान पत्र के रूप में उपयोग में आने वाले वोटर आई.डी. कार्ड कैम्प का आयोजन गुरूवार, दिनांक 07/03/2024 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से संध्या 4.00 बजे तक चैम्बर भवन में किया गया। उक्त कैम्प में 78 व्यवसायी एवं उद्यमियों ने इस कैम्प का लाभ उठाते हुये अपने वोटर कार्ड बनवाये तथा कुछ सदस्यों ने पूर्व में बने अपने वोटर कार्ड में सुधार करवाया। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि देश के चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की घोषणा आगामी महीने में संभवतः होने की संभावना को देखते हुये चैम्बर ने जमशेदपुर में पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने और वोटर आई.डी. कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया था। जिससे वोटर आईडी कैम्प के जरिये व्यवसायी उद्यमी जो अपने व्यवसाय में व्यस्त रहने के कारण अपना वोटर कार्ड नहीं बनवा पाये हैं या वोटर कार्ड में गलत जानकारी अंकित हो जाने को सही नहीं करवा पा रहे हैं वह चैम्बर में आकर आसानी से वोटर कार्ड बनवा सकें या सुधार सकें। उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व में भी चैम्बर के द्वारा वोटर कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया था। अध्यक्ष ने कहा यह हर्ष की बात है व्यवसायी उद्यमी इस कैम्प में आकर इसका लाभ उठाया।
उक्त वोटर आईडी कैम्प को सफल बनाने में चैम्बर के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, उमेश खीरवाल, मनोज गोयल, रमेश अग्रवाल, शंकर सोनी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।