सिंहभूम चैम्बर द्वारा झांकी के रूप में सजाई गई विंटेज कार बनीं आकर्षण का केंद्र।
जमशेदपुर
संस्थापक दिवस के अवसर पर कोल्हान के उधमियों एवं व्यवसायियों की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने टाटा स्टील के संस्थापक जे एन टाटा को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सिंहभूम चैम्बर के सदस्यों नें बिस्टुपुर स्थित टाटा जी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं टाटा स्टील द्वारा आयोजित मार्च पास्ट में अपनी अभिनव झांकी के साथ सहभागिता निभाई।
टाटा समूह के राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त विभूतियों की सामूहिक सचित्र तस्वीर चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भेंट स्वरूप दी गई।
इस अवसर पर चैम्बर नें एक विंटेज कार को फूलों से सजाया था एवं कार में अभी तक भारत सरकार द्वारा भारत रत्न, पद्म विभूषण,पद्मभूषण एवं अन्य सम्मान से अलंकृत टाटा समूह के पदाधिकारियों के सूची फ़ोटो के साथ प्रदर्शित की गई थी।मार्च पास्ट के क्रम में टाटा स्टील के पदाधिकारी श्री टी वी नरेंद्रन एवं श्री एन चंद्रशेखरन नें भी चैम्बर की इस पहल की तारीफ की।इस अवसर पर मुख्य रूप से चैम्बर अध्यक्ष श्री विजय आनंद मुनका,महासचिव मानव केडिया,उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स)अनिल मोदी,उपाध्यक्ष (पी आर डब्लू)अभिषेक अग्रवाल,सचिव भरत मकानी,सुरेश शर्मा,कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,दीपक चेतानी,उमेश ख़िरवाल,हेमेंद्र जैन,आकाश मोदी,शुभम सेन,सतीश सिंह,प्रीतम जैन,निखिल आडेसरा,पवन नारदी,विशाल तिवारी,ओम प्रकाश मुनका,कमल नरेडी,पीयूष गोयल,कमल लढ़ा,रमेश अग्रवाल,एवं अन्य उपस्थित थे।