महुआडांड़
महुआडांड़ के ग्राम रेगाई के रहने वाले जलसू मुण्डा का वृद्धा पेंशन का पैसा 2 वर्षों से रेनु कुमारी रोजगार सेविका के खाता में जा रहा है। रोजगार सेविका द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है।इसकी जानकारी देते हुए भुग्तभोगी लाभुक जलसु मुण्डा ने बताया कि
मेरा खाता संख्या 84006741437 ग्रामीण बैंक महुआडांड़ में है। आधार संख्या 625472372756 है।और मेरा पेंशन संख्या 00215323 है। और 05.08.2014 से रेनु कुमारी के खाता संख्या 11854556033 भारतीय स्टेंट बैंक, महुआड़ाड में है उसमें 04.08.2019 से पेंशन का पैसा जा रहा है अंतिम बार 31.01.2021 तक पैसा गया है। जबकि यह रोजगार सेविका हैं पहले इनका पोस्टींग महुआड़ाड ब्लाक में था अभी लातेहार ब्लाॅक में है। जब महुआड़ाड ब्लाक में थे उस वक्त अपना खाता को धोखाधड़ी कर एवं कर्मचारियों के मिली भगत से मेरा आधार में अपना खाता को जुड़वाकर धोखाधड़ी की गई है। अभी तक 22000 हजार रूपया रेनू कुमारी रोजगार सेविका के खाता में जा चुका है इसको लेकर मैं बहुत परेशान हूं। दो बार लातेहार गया रेनु कुमारी से मिलने के लिए ताकी मेरा पैसा मिल सके लेकिन वह मिलने से इनकार कर दी। धामकी देते हुए कही कौन हो तुम पैसा लेने वाला मेरा खाता में कोई पैसा नही आया है। जब रेनु कुमारी के खाता संख्या 11854556033 भारतीय स्टेंट बैंक, महुआड़ाड में शाखा प्रबंधक के द्वारा जाॅच कराया गया तो पता चला हैं कि पेंशन का पैसा इसी खाते में आ रहा है। बैंक मैंनेजर द्वारा रेणु कुमारी का फोन नम्बर दिया गया है 6204357030 और भोटर आईडी संख्या 1018423 है। इस बात की जानकारी लाभुक के द्वारा जनता दरबार में महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी टू डू दिलीप के सामने रखी गई है। उन्होंने कहा कि हम पिछले 3 वर्षों से हमें पेंशन नहीं मिला है। मिलने आस मैं कभी बैंक तो कभी ब्लॉक में जा कर थक चुका हूं यह बात महुआडांड़ थाना में भी जाकर आवेदन दिया लेकिन वहां के प्रशासन दवारा कहा गया कि एक बार उपायुक्त लातेहार से बात कीजिए तब कुछ नहीं समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने लातेहार उपायुक्त महोदय से न्याय की गुहार लगाते हुए पेंशन की राशि दिलाने की मांग की है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की