Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

महुआडांड़ के संत जोसेफ खेल मैदान में समुदायिक पुलिसिंग के तहत हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन।

महुआडांड़ के संत जोसेफ खेल मैदान में लातेहार एसपी प्रसांत आनंद के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शहीद आरक्षी नोवेस मुण्डा स्मृति हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में ग्राम गोठगावं ,साले, अम्बाटोली , गुड़गुटोली और बालिका वर्ग में अम्बाटोली,रेगाई ,गोठगावं साले की टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट के पहले महुआडांड़ डीएसपी रतिभान सिंह,थाना प्रभारी असीम रजक,बी बखला,फादर दिलीप,सिस्टर लीली,के द्वारा सभी खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक जर्सी जूता दिया गया। इस आयोजन के संबंध में डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि झारखंड पुलिस आर एस पी के निर्देश पर पूरे लातेहार जिले में अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन कर लोगों से संपर्क अभियान चलाने का काम कर रही है। वही दूरदराज क्षेत्र के लोगों में छुपी खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोगों के बीच खासकर युवा वर्गों के बीच संपर्क अभियान चलाकर उन्हें अच्छे जीवन और रोजगार के साथ-साथ खेल में रुचि बढ़े ।यही झारखंड पुलिस का अभियान संपर्क है। इस पूरे टूर्नामेंट में जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी उन्हें सम्मानित कर जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लातेहार पुलिस टीम के सदस्य के साथ स्थानीय खेल प्रभारी और कोच का सराहनीय योगदान रहा।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post

You Missed