Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

कुजरूम में एक व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मार डाला

मृतक मनु उरांव

गारू/लातेहार:- गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत अंतर्गत घनघोर जंगल पर बसा हुआ गांव कुजरूम में मनु उरांव 53 वर्ष पिता स्वर्गीय सुखु उरांव को जंगली हाथी नें पटक पटक कर मार डाला। जिसकी सुचना कुजरूम निवासी मनोज उरांव व अन्य नें बारेसांढ़ वन विभाग के ऑफिस तथा बारेसांढ़ थाना को दिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में ही मनु उरांव अपने भैस चराने निकले थे। कुजरूम बस्ती से मात्र एक किलोमीटर की दुरी पर ही बीसी-2 अंतर्गत शिव सेमर नामक स्थल पर हाथी नें उनपर हमला कर दिया तथा मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी।

मनु उरांव के तीन पुत्र तथा दो पुत्रीयां हैं, जिनमे दो बेटे तथा एक बेटी की शादी हो चुकी है। अब मनु उरांव के मृत्यु के बाद उनकी पत्नी शुसीला देवी पर दो बेटे तथा एक बेटी की जिम्मेदारी आ गयी है। इधर वन विभाग तथा बारेसांढ़ थाना सुचना पाकर कार्यवाही में जुटे हुए हैं।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post