सरायकेला-खरसंवाःAISM जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के सरायकेला-खरसावां ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो के नेतृत्व में महासचिव सुमन कर मोदक और जिला उपाध्यक्ष उमाकांत कुमार कर ने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व खरसावां विधायक दशरथ गागराई को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.
बताते चलें कि दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,परिवहन मंत्री चंपई सोरेन,मंत्री जोबा मांझी,खरसंवा विधायक दशरथ गागराई,चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव,पोटका विधायक संजीव सरदार,जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सहित अन्य खरसंवा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली देने हेतु जुटे थे.इस दौरान ऐसोसिएशन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो ने मुख्यमंत्री और खरसावां विधायक को पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दशरथ गागराई ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है.
अजय महतो ने बताया कि राज्य में पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा,एक्रिडेशन,आवास,सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगो को लेकर प्रदेश कमिटी के निर्देश पर मुख्यमंत्री और विधायक को अवगत कराया गया है.जिला महासचिव सुमन मोदक और उमाकांत कर ने कहा कि नये साल में झारखंड सरकार पत्रकारों को जरूर कुछ न कुछ तोहफा देगी,ऐसा मुख्यमंत्री के आश्वासन से नजर आया है.