नये वर्ष को लेकर एसएसपी डा एम तमिल वरण ने थानेदारों एवं इंस्पेक्टरों के साथ कि बैठक

0
295
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के कार्यलय में सभी क्षेत्रों के थानेदार एवं इंस्पेक्टरों के साथ बैठक करते एस एसपी डॉ एम तमिल वरण।

जुआ,लाटरी एवं अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाने वाले नपेंगे उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष

घाटशिला:-नववर्ष को लेकर एसपी एस तमिल वरण ने गुरुवार को एसडीपीओ राजकुमार मेहता के कार्यालय में अनुमंडल के सभी थानों के थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की। डॉ एम तमिल वरण ने कि नववर्ष को लेकर पुलिस महकमा कि पिछले 2 दिनों से बैठक की जा रही है। बैठक में तय किया गया कि 22 पोस्ट बनाए जाएंगे सभी जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।

सभी थाने क्षेत्रों में अलग से पुलिस फोर्स की होगी व्यवस्था

अनुमंडल के सभी थानों में अलग से पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर दी गई है। अगर किसी भी क्षेत्र से सूचना मिलती है तो पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को संभालने का काम करेगी।

रात 10 बजे के बाद नहीं बजाएं डीजे

एसएसपी ने शहर के लोगों से अपील किया है कि वे रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाएं।अगर पता चलता है कि रात 12:00 बजे तक डीजे बज रहा है तो पुलिस ऐसी घड़ी में करवाई करने को बात हो जाएगी।

सभी जगह पर कोविड-19 का पालन करें

एसएसपी ने नव वर्ष पर बधाई देते हुए थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि सभी थानेदार अपने अपने थाना क्षेत्र के जनता से अपील करें कि नव वर्ष पर घर से निकलने वाले लोग मांस पहनेंगे भीड़भाड़ वाले स्थान पर भी वह कोविड-19 का पालन करेंगे। साथ ही एसएसपी ने कहा कि लोग बाहर से भी आ कर एक दूसरे को बधाई दे सकते हैं इसके लिए किसी तरह का प्रतिबंध नहीं हो रहेगा। होटलों और रेस्टोरेंट में भीड़ भाड़ नहीं हो सके इसके लिए सिटी एसपी और एसडीएम एवं उनके साथ बैठक भी कर चुके हैं उन्हे भी निर्देश दिए गए हैं।

सभी पिकनिक स्पॉट पर भी होगी पुलिसिया व्यवस्था

जिले से लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ भाड़ हो सकती है इसको देखते हुए हैं वहां पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाएगी उन्होने कहा कि आम लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

नये वर्ष में सभी थानेदार सही से करें काम

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में थानेदारों एवं इंस्पेक्टरों के साथ बैठक के दौरान एसएसपी डा एम तमिल वरण ने सभी थानेदारों को आदेश दिया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में वारंटी ओं एवं लंबित पड़े कांडों का निष्पादन करें एवं क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाए । साथ ही यह भी आदेश दिया कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ ,लाटरी एवं अवैध शराब बिक्री की अगर शिकायत मिलती है तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष नापेंगे ।

घाटशिला कमलेश सिंह