Fri. Sep 20th, 2024

टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस को एक और बड़ी सफलता

चतरा// टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस को एक और बड़ी सफलता। पांच लाख का इनामी सबजोनल कमांडर उदेश गंझू ने अमेरिकन मेड सेमी रायफल व 150 राउंड कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन व एएसपी अभियान निगम प्रसाद के समक्ष किया आत्मसमर्पण। एसपी ने समर्पण नीति के तहत सौंपा ईनाम राशि पांच लाख रुपये का चेक।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post