माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार दिनांक 1 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक गिरिडीह न्याय मंडल में न्याय रथ मोबाइल वेन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 1 दिसंबर 2020 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्रीमती वीणा मिश्रा, उपायुक्त गिरिडीह, श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं आरक्षी अधीक्षक गिरिडीह श्री अमित रेनू के पावन कर कमलों द्वारा चलंत वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के द्वारा गिरिडीह के सभी प्रखंडों में तिथि वार वाहन को भेजने का आदेश निर्गत किया जा चुका है साथ ही सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों तथा श्रम विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को को इस संबंध में सूचना प्रेषित की जा चुकी है।
इस कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री संदीप कुमार बर्तम ने बताया कि कोविड-19 के इस वैश्विक संकट काल में माननीय झालसा, रांची एवं माननीय नालसा, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आमजनों, प्रवासी मजदूरों एवं काराधीन बंदियों के परिवारों के लिए संचालित तीन प्रमुख योजनाएं 1. *प्रोजेक्ट मानवता* 2. *प्रोजेक्ट श्रमेव वंदते* एवं 3. *प्रोजेक्ट कर्तव्य* काफी मददगार साबित हुई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय झालसा, रांची ने इन योजनाओं का लाभ इस कोविड-19 संक्रमण काल में जन-जन तक पहुंचे इसके लिए जागरूकता फैलाने हेतु इस जिले में 15 दिनों के लिए न्याय रथ चलंत वाहन का संचालन किया है।
इसी कड़ी में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक गिरिडीह न्याय मंडल में सभी प्रखंडों में के विभिन्न पंचायतों इस वाहन को प्रतिदिन भेजा जाएगा। इसके लिए माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदय के द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स का तिथिवार टीम गठित किया जा चुका है, जो विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में एवं प्रखंडों में पहुंचकर आम लोगों को इन योजनाओं के लिए जागरूक करेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने जिले के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया बंधुओं एवं समाजसेवियों से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम का लाभ आमजनों तक पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि इस वैश्विक संकटकाल में कोई भी व्यक्ति अपने मूलभूत मानवीय अधिकारों से वंचित नहीं रहे।
इस कार्यक्रम के प्रथम दिन *विश्व एड्स दिवस* के अवसर पर सदर अस्पताल, गिरिडीह में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा, उसके बाद गिरिडीह प्रखंड के उदनाबाद पंचायत भवन में मोबाइल वेन के माध्यम से आम जनों को इन योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।
गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट