चांडिल
चांडिल प्रखंड के रूदिया गांव में मंगलवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले किसान विरोधी तीनों कानूनों के खिलाफ ऑल इंडिया प्रतिरोध दिवस मनाया गया .मंगलवार को पूरे देश भर के किसान धरना प्रदर्शन के माध्यम से उक्त कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं! इसी कड़ी में रूदिया पंचायत के डूंगरी कुल्ही एवम् भुया टोला के ग्रामीण प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के पास अपनी आवाज पहुंचाने के लिए कृषि बिल को जलाया।
प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम के प्रभारी आशु देव महतो ने कहा देशभर के किसानों के द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही ऋण माफी और फसलों की लागत से डेढ़ गुना लाभकारी दाम देने की दो प्रमुख मांगों को अनदेखा कर केंद्र की भाजपा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन का दुरुपयोग करते हुए, विगत 5 जून को किसान विरोधी तीन काले अध्यादेश थोप दिए थे. जिसे संसद अधिवेशन में बिना चर्चा बहस से ही कानूनी शक्ल दिया गया! जिसको हमारे ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन पुरजोर विरोध करता है, क्योंकि इस कानून से खासकर छोटे व मध्यम किसान और आम उपभोक्ता का पूरा ही नुकसान है .इसमें देसी विदेशी कॉर्पोरेट कंपनियों का पूरा फायदा होगा पूरी कृषि व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में सौंप दिया जा रहा है .
भोजन की आवश्यक वस्तुओं( सभी अनाज, दाल, आलू,प्याज, खाने का तेल व तिलहन) की जमाखोरी, कालाबाजारी को छूट दी गई है! सरकारी मंडियों को ध्वस्त कर उन पर बड़ी कारपोरेट कंपनियों का एकाधिकार कायम किया जा रहा है! अनुबंधित खेती के जरिए किसानों की रोजी रोटी के एकमात्र साधन कृषि भूमि को बड़ी कंपनियों के नियंत्रण में लाने का साजिश है.
जिसमें निम्नलिखित प्रमुख मांगे
1. केंद्र सरकार की किसान विरोधी तीनों कानूनों को अभिलंब रद्द किया जाए!
(a) आवश्यक वस्तु( संशोधन) विधेयक 2020
(b) कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण विधेयक 2020
(c) कृषक( सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन व कृषि सेवा पर करार विधायक 2020
2. बिजली कानून संशोधन विधेयक 2020 वापस लो!
3. किसान खेत मजदूर परिवारों के सभी वृद्धा विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जाए, इसमें किसी तरह का बाधा निषेध नहीं रहे!
4. सभी गरीब किसान खेत मजदूर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए!
5. सभी किसानों का खतियान अविलंब ऑनलाइन किया जाए!
इस अवसर पर आशु देव महतो , दल गोबिंद, बुद्धेश्वर कर्मकार, भानु सिंह सरदार,धिरेन गौड़ आदि उपस्थित थे
चांडिल से संजय शर्मा