चांडिल
चांडिल : ईचागढ़ विधायक सविता महतो के उलियान स्थित आवासिय कार्यालय में मंगलवार को स्वार्णरेखा परियोजना के अपर निर्देषक रंजना मिश्रा पहुंचे एवं विधायक सविता महतो से स्वर्णरेखा परियोजना के विस्थापित के विभीन्न समस्या के निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा किया.इस दौरान विधायक सविता महतो ने पुर्नवास स्थल में बसायें गये विस्थापितों को मालिकाना हक का पर्चा देने,116 गाँव प्रभावित जिसमें 22 जगहों में पुर्नवास स्थल चिन्हित किया गया है,जिनमें 13 जगहों पर ही पुर्नवास स्थल विकसित हुआ है वह भी अपूर्ण रुप से,वर्ष 2003 में विस्थापितों के नियोजन हेतु वरियता सूची प्रकाशित किया गया था.जिसमें से अभी तक एक भी विस्थापितों को नियोजन का लाभ नहीं दिया गया है. जबकि परियोजना के प्रत्येक कार्यालय में पद रिक्त है, लगभग 13 हजार विस्थापित परिवारों को विकास पुस्तिका दिया गया और लगभग 7 हजार परिवार को दिया जाना है. जिसे अभिलम्ब देने की व्यवस्था करने.अनुदान भुगतान से जो भी विस्थापित कार्डधारी है.उनको लाम नहीं दिया गया उन्हें गाँव में ही शिविर लगा कर देने की व्यवस्था करने, चांडिल डैम के पानी का विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान द्वारा व्यवहार किया जा रहा है.उन प्रतिष्ठानों में परियोजना के बेरोजगार विस्थापित युवक युक्तियों को नियोजना की व्यवस्था सुनिश्चित करने,विस्थापित युवक युक्तियों को आईडीटीआर में प्रशिक्षण दिलाया गया है लेकिन अभी तक परियोजना में लिया नही गया है, जिस भी विस्थापित का जमीन अभी तक डैम किनारे बचा हुआ है उनको सिंचाई हेतु लिफ्ट एरिगेशन की व्यवस्था करने,भु अर्जन एवं पुर्नवास कार्यालयों में नियमित पदाधिकारी का पदस्थापन नहीं होने से सभी कार्य लम्बित चल रहा है.उसमे सुधार करने की बात कही.उक्त बात कि जानकारी केन्द्रीय सदस्य काबलू महतो ने दिया.
चांडिल से संजय शर्मा