chandil :कपाली में आज 4 घंटे गुल रहेगी बिजली

0
366
Batti gul

चांडिल सब स्टेशन में मरम्मती के कार्य होने के कारण 14, अक्टूबर,बुुधवार  को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे ,डोबो, रुगड़ी, पुडिसिली, कपाली नगर परिषद में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी कनीय अभियंता संजय सेवइयां ने दी।

चांडिल से संजय शर्मा