घाटशिला: कमलेश सिंह
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों को किया सम्मानित
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर अनुमंडल के शिक्षकों को सम्मानित किया। इस वर्ष कोरोना के चलते कोई भी सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया । समाजिक दूरी का पालन करते हुए अनुमंडल के वैसे तीन शिक्षकों उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया ,जो समाज के लिए सिर्फ एक शिक्षक ही नहीं अपितु एक सच्चे ईमानदार समाजसेवी भी हैं ।उनका प्रयास एक एक अच्छा समाज का निर्माण करना।
इन शिक्षकों को किया सम्मानित
डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने अपने स्तर से
राजावासा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विजय पांडेय , सिद्दू कान्हु मेमोरियल स्कूल के प्रधानाध्यापक एम महापात्र, वालियागोरा उत्तक्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रामचन्द्र महाली को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानितत किया। मौके पर टीम सुनीता देबदूत युवा साथियों के सदस्य किरण कुमार जी, संतोष मुर्मू जी,संजय हेमब्रम, राजेश टूडू ,मदन समेत कई लोग मौजूद थे ।