Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

जुगसलाई में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

जमशेदपुर

जुगसलाई थाना अंतर्गत दुखू मार्केट के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जुगसलाई नया बाजार निवासी 45 वर्षीय राजेश साहू के रूप में हुई है। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहयोग से पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

मृतक के बेटे राज साहू ने बताया कि उनके पिता राजेश साहू स्क्रैप का काम करते थे और रोज की तरह मंगलवार को अपनी स्क्रैप दुकान पर गए थे। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय दुखू मार्केट के पास रेल लाइन पार करते समय हादसा हुआ। बेटे ने बताया कि आरपीएफ ने देर रात घटना की सूचना परिवार को दी और बताया कि राजेश साहू को सिर में चोट लगी है और उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बुधवार सुबह जब परिवार अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि राजेश साहू की मौत हो चुकी थी। राहगीरों के मुताबिक, जब वह रेल ट्रैक पार कर रहे थे, तभी दोनों तरफ से ट्रेनें आ गईं और उनका पैर फंस गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

Related Post