Wed. Sep 11th, 2024

राजखरसावां के बड़ाबम्बो स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, दस से ज़्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर।सरायकेला के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे।

हावड़ा-मुंबई ट्रेन

जमशेदपुर-पश्चिम बंगाल के हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन संख्या-12810 बेपटरी हो गई, घटना मंगलवार अहले सुबह कि बतायी जा रही है. ट्रेन के 16 बोगी पटरी से उतर गये जिससे अफरा तफरी मच गयी. बताया जाता है कि तत्काल रेलवे के द्वारा राहत बचाव कार्य घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है।रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। टाटानगर में 06572290324,चक्रधरपुर में 06587238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

बोगी के बेपटरी होते ही स्‍टेशन पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते रेलवे महकमा सक्रिय हुआ। पटरी को ठीक करने का काम शुरू किया जा रहा है।यह ट्रेन हावड़ा से चलकर मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जा रही थी।चस्मदीदों ने राजधानी न्यूज़ से फ़ोन पर बातचीत में बताया कि अचानक तेज आवाज हुई,जिसके कारण कई लोग ट्रेन से बाहर आकर अपनी जान बचाने में जुट गये।बताया जाता है कि ट्रेन में तकनीकी समस्या के कारण यह आवाज हुई और ट्रेन की बोगी बेपटरी हो गई।ख़बर लिखे जाने तक रेलवे अधिकारियों की और से बातचीत नहीं हो पाई है।

Related Post