जमशेदपुर :जमशेदपुर शहर में सुबह से हो लगातार हो रही बारिश । जहां पूरे शहर का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। वहीं जिला प्रशासन और स्थानीय निकायों के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं। जहां शहर के पॉश ईलाकों में ध्वस्त हो चुके ड्रैनेज सिस्टम का खामियाजा बड़ी आबादी को उठाना पड़ रहा है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rrYwnuvZge4[/embedyt]यहां शहर के दो अलग- अलग हिस्सों का नजारा आपको दिखा रहे हैं, जहां बारिश से लोग बेहाल हैं। जहां बारिश का कहर ऐसा बरपा है, कि पूरा ईलाका टापू में तब्दील हो गया है। लोगों को घरों से निकला दुभर हो गया है। पहली तस्वीर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सोनारी आदर्श नगर फेज थ्री सोसायटी का है, जहां एक तल्ला पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। जहां पार्किंग में रखी गाड़ियां डूब चुकी है। वहीं यहां लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहां रह रहे लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों से यही स्थिति बनी रहती है। पिछले वर्ष पूर्व में पश्चिम के विधायक सरजू राय वर्तमान में पूर्वी के विधायक हैं उनके द्वारा ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया था लेकिन वह भी फेल नजर आ रहा है । ऐसे में नेता और विधायक वोट मांग कर चले जाते हैं। उसके बाद देखने तक नहीं आते वही शहर के दूसरे क्षेत्रों की की बात कह रहे हैं तो वहां भी यही हाल है
Latest article
कलियुग का अद्भुत औषधि है कीर्तन – बोले पोटका विधायक...
मान -अपमान, सुख-दुख ,राग -द्वेष आदि को मिटाने में हरि नाम संकीर्तन इस कलयुग की सिद्ध औषधीय है उक्त बातें रामनवमी के शुभ...
राम नवमी के पावन बेला एवं नवरात्रि पर मां भगवती के नौवें रूप में...
श्री श्री राम नवमी के पावन शुभ अवसर पर चारों तरफ जय श्री राम के गूंज के साथ सभी राम भक्त भी...
रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा हल्दीपोखर में किया गया फ्लैग मार्च
रामनवमी पर्व को लेकर आज ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूनायक के नेतृत्व में हल्दीपोखर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें सीओ इम्तियाज...