Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

जमशेदपुर में हो रही लगातार बारिश के कारण जल जमाओ का समस्या उत्पन्न-video

जमशेदपुर :जमशेदपुर शहर में सुबह से हो लगातार हो रही बारिश । जहां पूरे शहर का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। वहीं जिला प्रशासन और स्थानीय निकायों के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं। जहां शहर के पॉश ईलाकों में ध्वस्त हो चुके ड्रैनेज सिस्टम का खामियाजा बड़ी आबादी को उठाना पड़ रहा है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rrYwnuvZge4[/embedyt]यहां शहर के दो अलग- अलग हिस्सों का नजारा आपको दिखा रहे हैं, जहां बारिश से लोग बेहाल हैं। जहां बारिश का कहर ऐसा बरपा है, कि पूरा ईलाका टापू में तब्दील हो गया है। लोगों को घरों से निकला दुभर हो गया है। पहली तस्वीर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सोनारी आदर्श नगर फेज थ्री सोसायटी का है, जहां एक तल्ला पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। जहां पार्किंग में रखी गाड़ियां डूब चुकी है। वहीं यहां लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहां रह रहे लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों से यही स्थिति बनी रहती है। पिछले वर्ष पूर्व में पश्चिम के विधायक सरजू राय वर्तमान में पूर्वी के विधायक हैं उनके द्वारा ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया था लेकिन वह भी फेल नजर आ रहा है । ऐसे में नेता और विधायक वोट मांग कर चले जाते हैं। उसके बाद देखने तक नहीं आते वही शहर के दूसरे क्षेत्रों की की बात कह रहे हैं तो वहां भी यही हाल है

Related Post