Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

कांग्रेसियों ने राजनगर में मनाया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का 76 वां जन्म दिवस-video

Rajnagar:
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का 76 वां जन्म दिवस है वहीं उनकी जयंती कॉंग्रेस सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि श्री मोती लाल गौड़ के नेतृत्व में राजनगर बाजार में [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=q935SNv7foE[/embedyt]उनके फोटो पर माल्यार्पण करते हुए मनाया गया । इस मौके पर कॉंग्रेस पार्टी के सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि मोती लाल गौड़, जिला महासचिव सह निगरानी प्रभारी डोमन महतो, जिला कार्यकारिणी सदस्य बनमाली सरदार , अनिल कुमार दास, सम्मानित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बासुदेव प्रधान , लखींद्र महतो, वरिष्ठ सम्मानित सदस्य पृथ्वीराज बेंकूड़ा उपस्थित थे। वही सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने स्व. राजीव गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला। और कहा देश में पंचायती राज्य की व्यवस्था एवं तकनीकी क्रांति लाने में हमारे पूजनीय स्वर्गीय राजीव गांधी जी की बहुत बड़ी देन है।

 

Related Post