Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

घाटशिला प्रखंड में नए बीडीओ कुमार एस अभिनव ने संभाला कार्यभार ,पंचायत प्रतिनिधियों ने नए का स्वागत एवं तत्कालीन वीडियो के दि विदाई

घाटशिला :घाटशिला प्रखंड के नए बीडीओ कुमार एस अभिनव ने सोमवार को पदभार संभाल लिया।
नए वीडियो के पदभार संभालने के बाद घाटशिला प्रखंड सभागार में आयोजित सादे समारोह में निवर्तमान बीडीओ संजय कुमार दास को विदाई दी गयी तथा नवपदस्थापित बीडीओ का स्वागत किया गया। जिला पार्षद
देवयानी मुर्मू एवं प्रमुख हीरामणि मुर्मू ने संयुक्त से उपहार स्वरूप मोमेंटो देकर पुराने बीडीओ को विदाई दी। इसके आलावा नए बीडीओ का भी दोनों जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।पदभार संभालने के बाद नए बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ परिचय भी प्राप्त की ।
मौके पर सीओ रिंकू कुमार, पंसस माला दे,हिरण्मय मंडल,राजेश श्रीवास्तव,पतित पावन घोष,देवानंद पातर,बिप्लव महतो,बबलू सोरेन समेत प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी एवं सभी पंचायतों के के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Post