Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

पुलिस ने चोरी की बाइक सहित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर। पुलिस ने एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान के तहत चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर निवासी राहुल मुखी (19), अजय मुखी (20) और सीतारामडेरा रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी विकाश शर्मा शामिल हैं।

शुक्रवार को डीएसपी भोला प्रसाद ने प्रेस को बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान 9 अक्टूबर की शाम 6 बजे मर्सी अस्पताल गोलचक्कर के पास दो युवक बिरसानगर की ओर आते हुए रोके गए। दोनों ने अपनी बाइक संख्या 05डीटी-1287 के वैध कागजात नहीं दिखाए और किसी स्पष्ट जवाब से भी परहेज किया। जांच में पता चला कि यह बाइक चोरी की थी और सिदगोड़ा थाना में इसका मामला दर्ज था।

पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर विकाश शर्मा उर्फ बबुआ बच्चा को भी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Post