पलामू टाइगर रिजर्व के सांभर प्रजनन केंद्र में घुसा तेंदुआ, हमले में ट्रैकर घायल
गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट
घायल ट्रैकर को इलाज के लिए गारू रेफरल अस्पताल लाया गया
पलामू टाइगर रिजर्व के सांभर प्रजनन केंद्र में घुसा तेंदुआ, हमले में ट्रैकर घायल
पारस यादव/गारू:
पलामू टाइगर रिज़र्व के बारेससांढ सांभर इनक्लोजर में शनिवार की रात भोजन की तलाश में एक तेंदुआ घुस गया। इस क्रम में तेंदुआ ने ट्रैकर पर हमला कर घायल कर दिया।
घायल ट्रैकर सूर्यनाथ यादव को इलाज के लिए गारू रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया
अस्पताल में डॉक्टर जयप्रकाश की देखरेख में ट्रैकर का इलाज़ चल रहा है।
- घायल सूर्यनाथ यादव ने बताया कि बीती रात सांभर प्रजनन केंद्र जोड़ी सखुआ में ड्यूटी पर थे कि एक तेंदुआ ने हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से जान बची