नेतरहाट कैंप कार्यालय में जनता मिलन सह संवाद का आयोजन

 

नेतरहाट कैंप कार्यालय में जनता मिलन सह संवाद का आयोजन

लातेहार : नेतरहाट कैंप कार्यालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में जनता मिलन सह संवाद का आयोजन किया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आमजनों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया।

नेतरहाट पंचायत के मुखिया रामविशुन नागेसिया ने उपायुक्त को बताया कि नेतरहाट का पिन कोड गुमला जिले का है। इस वजह से जब नेतरहाट के लोग अपना आधार कार्ड बनाते हैं तो उनके आधार कार्ड में गुमला जिला दर्ज हो जाता है। मुखिया नेतरहाट ने इस समस्या का समाधान करने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया।

 

आगे उन्होंने कहा बाजारटांड़ में एक जगह में कचड़ा फेंका जाता है। उस स्थान साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए उन्होंने उस स्थान पर पार्क बनाने की मांग की।

पंचायत समिति सदस्य चांदनी भगत ने नेतरहाट पंचायत के विभिन्न गांवों में सड़क बनाने की मांग की। नेतरहाट के आमजनों ने आवास, पेंशन, व्यवसाय हेतु ऋण दिलाने इत्यादि से सम्बंधित आवेदन दिया।