Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

Jamshedpur : नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत मायके के परिवार वालों ने पति एवं सौतन पर जहर देकर मारने का आरोप

Abhijit sen–potka

Jamshedpur – potka—- पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव जोजोडीह में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत मायके के परिवार वालों ने पति एवं सौतन पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया वही पोटका पुलिस पति एवं सौतन को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ साथ ही लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.

पोटका थाना क्षेत्र के मानपुर की रहने वाली फूलों हेंब्रम का विवाह जोजोडीह में पप्पू हेंब्रम के साथ 6 माह पहले हुई थी विवाह के बाद से ही पति एवं सौतन द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था इस दौरान पिछले रात फूलों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई वहीं स्थानीय लोगों ने फ़ूलों के परिवार वालों को फ़ूलों की मृत्यु की सूचना दी. वहीँ फ़ूलों के परिवार वालों ने पति पप्पू हेम्ब्रम एवं सौतन पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है साथ ही साथ पोटका पुलिस द्वारा पति एवं सौतन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वही फूलों के परिवार वालों का कहना है कि इन दोनों ने ही इनकी हत्या की है इसलिए दोनों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

Related Post