महुआडांड़
लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक प्रयास से जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से 26 मार्च को महुआडांड़ स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की उपस्थिति में शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया गया।
दिव्यांगों के चेहरे पर देखी गई खुशी।
शिविर में महुआडांड़ प्रखंड के दुर दराज गांवों से कई दिव्यांग शिविर में पहुंचे हुए थे। सभी को कृत्रिम अंग लगाया गया । कृत्रिम अंग लगाए जाने के बाद दिव्यांगों के चेहरे पर खुशहाली देखी गई। जिन लोगों को कृत्रिम अंग लगाया गया रतन कुजुर, सुनील तिर्की, जागेश्वर लोहरा, रामातुस तिर्की, प्रियंका खाखा, रिया कुमारी, संगीता कुमारी, गीता कुमारी, कुलदीप नगेसिया, ज्योतिष एक्का, महादेव, वीरेंद्र खेरवार, मुस्कान, निशा कुमारी, मोनिका बृज्या, मनीष बेंग, चांदनी, नामा, का नाम शामिल है। कुल मिलाकर 19 लोगों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया गया है जिसमें महुआडांड़ प्रखंड से 18 एवं गारू प्रखंड से 1 लोगों को दिया गया है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की