Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

दो ट्रकअवैध लौह अयस्क कारोबारी को पुलिस ने भेजा जेल

चांडिल

चांडिल चौका थाना क्षेत्र खुचिडिह में विगत 26 फरवरी को पुलिस द्वारा दो अवैध लौह अयस्क लदे जप्त ट्रकों के मामले में दो वाहन मालिको को भेजा जेल .उक्त मामले की जानकारी चौका थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक की सूचना पर रात्रि 9बजे लगभग खुचिडिह पेट्रोल पंप के समीप अवैध लौह अयस्क लदी दो ट्रकों Jh 09S-0995, 24 टन ,एंव jh 10 AB 3981, 24 टन . को स्थानीय कंपनी में खपाने की सूचना चौका पुलिस को मिली.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Oo1s-Yb10Cc[/embedyt]चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव की टीम की सूझबूझ से ग्रामीणों के सहयोग से जप्त कर दोनो ट्रकों को थाना लाया गया .जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कागजात फर्जी पाए गए . चौका थाना कांड संख्या 15/2021 दिनांक 3.3.21 .भा. द.वी. धारा 414/420/467/468/471/34 एंव 21 एम.एम. डी.आर. एक्ट तथा 9 धारा झारखंड खनिज,परिवहन,एंव भंडारण रूल्स के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया .इस कांड में दोनों ट्रक मालिको

1. संजीव कुमार यादव,पिता रघुवंश प्रसाद यादव,मनोहर टाड़,थाना सिंदरी,जिला धनबाद.

2. बिरनी यादव पिता स्व हरी यादव,नागदा,थाना बालूमाथ, जिला लातेहार. को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया .

इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी प्रकाश यादव, एस. आई. बिसेस्वर सिंह, बालेश्वर पासवान,नारद साह,सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post