Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

ईसाई धर्मावलंबी का राखबुधवार के साथ पवित्र चालीसा काल हुआ प्रारंभ।ललाट पर राख लगा सभी कृपाओं से हुए ओत प्रोत।

महुआडांड़

महुआडांड़ बड़े चर्च सहित पूरे प्रखंड में बुधवार को राखबुधवार के साथ काथलिक विश्वासी चालीसे काल का आगाज हो गया है। चालीसा काल की अवधि कृपाओं से ओत प्रोत होते हैं।जिसकी शुरुआत गत वर्षों में खजूर रविवार की आशिष के उपरांत इस्तेमाल की जाने वाली खजूर की डालियों से निर्मित राख को ललाट पर लगा कर की गई।प्रतीकात्मक रूप से ये डालियां यही संकेत करती है कि,हम मनुष्य मिट्टी से सृजित हैं और एक दिन उसी मिट्टी में मिल जाना है।वहीं पवित्र मिस्सा अनुष्ठान फादर कमल कंडोलाना के द्वारा कराया गया। उन्होंने कहा चालीसा काल में ख्रीस्तीयों के लिए तीन स्तंभ निर्धारित है। जिसमें प्रार्थना, उपवास और परोपकार है।इन तीनों के जीवन में अनुपालन करने का हमसे आहृवान करती है।क्योंकि प्रार्थना है कि काम के माध्यम से हम प्रभु से जुड़ते हैं उपवास के माध्यम से आत्मा में सयंमता बढ़ती है ,और परोपकार के माध्यम से हम प्रभु की छवि गरीब असहायों में देखते हुए उनकी सेवा में व्यतीत करते हैं। आरामदायक जीवन शैली से ऊपर उठना एक तपस्या है,त्याग और बलिदान की ओर यह पवित्र महीना हमें प्रेरित करता है।चालीसा काल एक विशेष कृपाओं को अर्जित करने का शुभ अवसर है, क्योंकि इस अवधि के दरमियान हम येसु ख्रीस्त के साथ उनके मानव जाति के उध्दार हेतु सहष स्वीकार किया हुआ दु:खभोग , मृत्यु और पुनरूत्थान का स्मरण करते हैं।उनके साथ हम उनके क्रुस पथ पर सिरीनी के सिमोन के समान यात्रा करते हैं।आज राखबुधवार के मिस्सा पूजा के साथ ही चालीसा का पवित्र काल शुरू हो गया। मौके पर फादर और सिस्टर के द्वारा उपस्थित सभी ईसाई धर्मावलंबी के माथे पर राख लगा कर इस पवित्र महीना का शुरुआत किया गया। मौके पर फादर दिलीप,हेड प्रचार आनंद के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु चर्च में भाग लिये।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post