Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

महुआडांड़ झारक्राफ्ट के सौजन्य से दो दिवसीय विपणन नेतरहाट में कार्यशाला का आयोजन। मनिका विधायक समेत झारक्राफ्ट अधिकारी हुए शामिल।

महुआडांड़

झारक्राफ्ट महुआडांड़ के सौजन्य से को नेतरहाट लेक व्यू रिसोर्ट में दो दिवसीय स्थानीय विपणन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में एप्लिक एवं काथा के 50 शिल्पकार महिलाओं ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप मुख्य निदेशक झारक्राफ्ट,बी जेना सीनियर सहायक निदेशक भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय,एवं मनिना कुजूर जिप सदस्य महुआडांड़ ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र सिंह ने केंद्र एवं राज्य के अधिकारियो का ध्यान लातेहार जिला में लाह की उपज एवं कार्ययोजना बनाने पर ध्यान देने की बात कही,साथ ही जिले में स्थानीय स्तर से बांस एवं अन्य साधनों द्वारा योजनागत तरीके से कार्य कर गरीबो के जीवन स्तर को उठाने की बात कही और इस कार्य हेतु सरकार का पूर्ण सहयोग करने की बात कही। वही कार्यशाला को सहायक निदेशक बी जेना ने आर्टिजन कार्ड एवम विकास आयुक्त कार्यलय द्वारा मुद्रा लोन एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हस्तशिल्प कारीगरों को बाजार से जुड़ने के लिए विभिन्न आयामों की जानकारी देना था, ताकि उनका आमदनी बढ़े और आत्मनिर्भर हो सके।झारक्राफ्ट निदेशक उदय प्रताप(भा. प्र. से.) ने कहा कि आज की महिलाएं न सिर्फ घर मे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है बल्कि विभिन्न प्रकार के आर्थिक क्रियाकलापों से जुड़कर देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी दे रही है।महिला शिल्पकारों से पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने हुनर में और बेहतर कर मार्केट में भी अपनी पहचान बनाए रखने की शुभकामना दिया।जिप सदस्य मनिना कुजूर ने बताया कि झारक्राफ्ट ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को स्वरोजगार देने में काफी हद तक मददगार साबित हुआ है। महिलाओं के स्वावलंबन को लेकर भी झारक्राफ्ट की अहम भूमिका रही है।वही कार्यक्रम को ललन सिंह पूर्व जेनेरल मैनेजर झारक्राफ्ट ने भी संबोधित किया।कार्यशाला में उपरोक्त लोगों के अलावा राहुल मिश्रा, सोनू एक्का,इफ़्तेख़ार अहमद,रामनरेश ठाकुर,अजीतपाल कुजूर, राजू यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।इससे पूर्व सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन खुंटी झारक्राफ्ट क्लस्टर मैनेजर विशेश्वर सिंह के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्लस्टर मैनेजर झारक्राफ्ट महुआडांड़ मो सैफ के द्वारा किया गया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post