Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

रविदास समाज एक मेहनतकश एवं कर्मठ समाज–अनिल मोदी।

रविदास समाज नें किया बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन।

जमशेदपुर 17 फरवरी। रविदास समाज के लोगों द्वारा स्वामी शिवनारायण ब्रिगेड संत समाज के तत्वावधान में जुगसलाई स्थित गिन्नी बाई धर्मशाला में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया।इस आयोजन में भारी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए।समारोह में संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी शिवनारायण जी महाराज की पूजा अर्चना की गई एवं उनसे समाज की समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष हनु जैन शामिल हुए।इस अवसर पर समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए अनिल मोदी ने कहा कि रविदास समाज एक मेहनतकश और विकासशील समाज है।समाज के लोगों ने अपनी मेहनत,कर्मठता,ईमानदारी के बल पर अपना मुकाम बनाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव रविदास समाज के साथ खड़ी है।पूर्व में समाज बंधुओं ने सामुदायिक भवन बनवाने हेतु सांसद विद्युत वरण महतो जी से आग्रह किया था।उक्त आलोक में श्री सांसद विद्युत वरण महतो जी ने योजना को स्वीकृति देकर पास कर दिया है।अब जल्दी ही समाज का अपना भवन तैयार हो जाएगा।श्री मोदी ने कहा कि वे सदैव समाज के सुख दुख के साथी रहें है।आगे भी समाज बंधुओं की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे।समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनीं अनुपलब्धता के कारण दूरभाष पर समाज को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। समारोह में समाज के गणेश रविदास को भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया।समारोह के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।समारोह के आयोजन में मुख्य रूप से महंत बाबा मदन दास जी,कार्यकारी महंत दुर्गा दास जी,वज़ीर हमचंद राम एवं नारायण राम,लिखनी मल– रामस्वरूप दास,प्रेमनाथ एवं मदन राम,खजांची– जगदीश लाल,कौशली-जयगोविंद राम,विट्ठल दास,रविदास,सीताराम,सज्जन राम एवं राम प्रवेश दास,भंडारी-खुली चंद रवि,बुल्लू दास,दशरथ राम,बिरजू रवि एवं राजन राम,कोतवाल–जगन्नाथ राम,बालगोविंद राम,गरीब दास एवं वीरेंद्र रविदास सक्रिय रहे।

Related Post