घाटशिला:-
2 साल पहले 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों को रविवार को इस आतंकी हमले के 2 साल हो गए पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मैदान स्थापित शहीद स्मारक स्थल पर पूर्व सेवा सैनिक परिषद घाटशिला के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से पुलवामा हमले में शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व सेवा सैनिक परिषद घाटशिला के मो जावेद ने कहा कि 14 फरवरी 2019 कि वह सुबह नहीं भूल सकते जब कायर पाकिस्तानी आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया था जिनमें मां भारती के 40 वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए थे। देश आज भी गुस्से में है उन्होंने कहा कि पुलवामा की पहचान कश्मीर मैं सबसे ज्यादा दूध उत्पादन वाले इलाकों की थी इस आतंकी वारदात ने उनकी पहचान खून से लथपथ कर दी थी।उन्होंने भारतीयों और खासकर युवाओं से आह्वान किया कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के प्रति सर्वदा कृतज्ञ रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह आजसू नेता राजु कर्मकार, शोर्य चक्र विजेता मो जावेद, रंजीत दत्ता, शंभू जना, गणेश जेना, दिनेश जेना ,कमल दास ,कृष्णा महंती, पिंटू समेत कई लोग मौजूद शामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह