गिरिडीह
जमुआ पूर्वी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैरीडीह में भाकपा माले द्वारा लोकल कमिटी सम्मेलन सह किसान पंचायत का आयोजन किया गया । इस दौरान राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने किसानों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी द्वारा लाए गए काले कृषि बिल के खिलाफ किसान एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं । इस आन्दोलन में 200 से अधिक किसान इस आन्दोलन में शहिद हो गए। ये बिल किसान की आय दोगुनी करने वाली नहीं बल्कि किसानों को बर्बाद करने वाली बिल है। भाजपा की सरकार ने रेलवे, हवाई जहाज, कोयला खदानों आदि के साथ अब किसान की जमीन को भी अडानी अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति के हाथों में सौपने का कार्य कर रही है । भाजपा न किसानों की पार्टी है,और न ही गरीबों की पार्टी है भाजपा तो केवल पूँजीपतियों की पार्टी है । कहा कि भाजपा की सरकार में नवडीहा को प्रखण्ड का दर्जा नहीं मिल सका अगर वो चाहती तो आज नवडीहा प्रखण्ड रहता लेकिन ऐसा नहीं हुआ वो नहीं चाहती गरीबों का विकास हो ।
माले के जमुआ प्रखंड सचिव विजय पांडेय ने कहा कि पुलिस क्षेत्र के गरीब लोगों को बालू उठाव पर रोक लगा दी है । क्या यहां के मौजूदा सांसद व विधायक को इसकी जानकारी नहीं है । लेकिन जानकारी होने के बावजूद भी गरीबों के हित की बात करने को ये लोग तैयार नहीं है । किसान आंदोलन पर बल देते हुए कहा कि आन्दोलनरत किसानों के उपर भीषन ठंड में पानी की बौछारें बरसाई गई। पूरी दिल्ली बोडर पर कंटीले तार लगाए गए । बड़ी बड़ी दीवारें खड़ी कर दी गई । ऐसी किलाबंदी अंगेजो ने भी नहीं किया था। किसान आंदोलन से मोदी सरकार डरी हुई है । इस आन्दोलन से किसानों का ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । कार्यक्रम के अन्त में बालु उठाव पर रोक के खिलाफ सैकड़ों लोगों के साथ मार्च निकाला गया । और नवडीहा ओपी प्रभारी होश में आवो आदि के नारे लगाए गए ।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट