घाटशिला:- भाजपा मुसाबनी मंडल अध्यक्ष तुषार कांति पातर के पिता धनपति पातर ( 80) का टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गई। विदित हो की स्व धनपति पातर लिवर बिमारी की बिमारी से ग्रस्त थे । जिन्हें पांच दिनों पहले ही टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्व पातर की निधन की खबर सुनते ही पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी टीएमएच पहुंचकर कांति पातर से मिलकर सानतावन दी । उनका अंतिम संस्कार मऊभंडार स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर कर दिया गया । उनके शव यात्रा में काफी संख्या में भाजपाइ शामिल हुए।
घाटशिला कमलेश सिंह