मनिका में फर्जी तरीके से पेंशन उठाने के मामले पर उपायुक्त अबु इमरान ने लिया संज्ञान ,बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

0
345
rajdhani news

लातेहार

मनिका प्रखंड के जान्हों पंचायत अंतर्गत मतनाग गांव में फर्जी तरीके से सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन की राशि लेने की सूचना मिलने पर उपायुक्त अबु इमरान ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी के द्वारा फर्जी तरीके से पेंशन पेंशन दिलाने वाली बिचौलिया एवं पेंशन लेने वाले लाभूको पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है

क्या मामला

सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन को फर्जी तरीके से लेने की सूचना उपायुक्त अबु इमरान को मिली। जिसके बाद उपायुक्त श्री इमरान ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया एवं ऐसे फर्जी लाभूको एवं इसमें संलिप्त बिचौलिया को चिहिंत कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जांच कर मनिका थाने में फर्जी तरीके से पेंशन लेने वाले लाभूको बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

दो बिचौलिया समेत 8 लाभुकों पर प्राथमिकी हुई दर्ज

फर्जी तरीके से पेंशन लेने पर मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बिचौलिया भरत शर्मा एवं विकेश प्रसाद समेत लाभुक बिहारी प्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष पिता प्रभू यादव,,चंचला देवी उम्र 38 वर्ष पति नंदू शर्मा,राजेन्द्र यादव उम्र 48 वर्ष पिता मंगल यादव,मालती देवी उम्र 39 वर्ष पति वकील यादव,प्रमिला देवी उम्र 48 वर्ष पति हरिनारायण यादव, रिना देवी उग्र 39 वर्ष पति राजेन्द्र यादव,रंजू देवी उम्र 25 वर्ष पति भरत शर्मा, वकिल शर्मा उम्र 48 वर्ष पिता कुंवर शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान