पार्क खुलने का इंतजार कर रही है लातेहार वाशी

0
348

लातेहार नगर पंचायत चंनडीह स्थित पार्क को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकँ का उद्घाटन किये थे ऑनलाइन ।

जिसका साक्षी बने चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह स्थानीय विधायक बैजनाथ राम उसके बावजूद भी पार्क बंद रहना कहां तक उचित है।

लातेहार जिला मुख्यालय रहने के चलते लोग पार्क घूमना चाहते हैं। पाकँ बंद रहने से लोगों में निराशा हो रही है।

लोगों का सोच, झारखंड मे अबुआ राज है। पार्क खुले तो निशुल्क व्यवस्था हो।

बबलू खान की रिपोर्ट