मगध और आम्रपाली के ट्रक एव हाइवा एसोसिएशन के जुझारू नेता प्रहलाद सिंह के गोली लगने की सूचना से कोयलांचल में हड़कंप

0
370

चतरा टंडवा : मगध और आम्रपाली के ट्रक एव हाइवा एसोसिएशन के जुझारू नेता प्रहलाद सिंह के गोली लगने की सूचना से कोयलांचल में हड़कंप,

चतरा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टंडवा केस नंबर 22/18 केस में पुलिस एव अन्य विंग के सहयोग करने के बाद से ही ये नक्सलियों एव अपराधियों के निशाने पर थे!इनके परिजन के अनुसार घटना के पूर्व में भी नक्सलियों द्वारा इन्हें धमकियां मिल रही थी!

दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े कोयला कारोबारियों के द्वारा इनका भाड़े का पैसा नही देने के वजह बाजार का भी इनपर देनदारी थी ,

पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर सभी दिशा में जाँच प्रारंभ कर दी है ,

हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था..

बबलू खान की रिपोर्ट