दहेज मुक्त झारखंड संस्था की टीम को सीमा देवी द्वारा मिले आवेदन पर अनुसंधान

0
470

दहेज मुक्त झारखंड संस्था की टीम को सीमा देवी द्वारा मिले आवेदन पर अनुसंधान करते हुए वेस्ट बोकारो घाटो थाना प्रभारी पशुपतिनाथ राय से मिलने थाना पहुंचे सीमा देवी की आवेदन में अपने पति अमन करमाली की गुमशुदगी दिनांक 5 जनवरी 2021 को चरही थाना प्रभारी आनंद आजाद को आवेदन के आलोक में पिछले दिन 3 जनवरी 2021 से पति लापता था दहेज मुक्त झारखंड संस्था को गुप्त सूचना अनुसार अमन करमाली अपने माता पिता के साथ घाटो में छुपा हुआ है पता मिलने अनुसार क्षेत्रीय थाना प्रभारी घाटो के पहलता से लड़का को सही सलामत बरामद किया गया और घटना अनुसार चरही थाना प्रभारी को सौंपा गया लड़का अपने पत्नी को पहचानने से इंकार कर रहा है और वह अभी पुलिस कस्टडी में है अनुसंधान अभी जारी है मौके पर उपस्थित दहेज मुक्त झारखंड संस्था के महिला सेल हजारीबाग जिला अध्यक्ष बीना मिश्रा हजारीबाग अल्पसंख्यक सचिव इंतखाब आलम राष्ट्रीय मानवाधिकार सह मीडिया संगठन हजारीबाग जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह एवं चरही थाना प्रभारी एवं घाटो थाना प्रभारी कि संयोगिता से पिछले 7 दिन लापता व्यक्ति अमन करमाली को त्वरित 5 दिन के अंदर ढूंढने में सफल रहे दहेज मुक्त झारखंड के टीम बहुत ही कठिनाई कार्य दोनों थाना प्रभारी द्वारा किए जाने पर थाना प्रभारी को सराहनीय करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किए

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट