जमशेदपुर: नववर्ष के प्रथम दिन भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को शुभकामनाएं व्यक्त करने कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। शुक्रवार सुबह सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर एवं सांध्यकाल में आवासीय कार्यालय में भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन समेत कॉरपोरेट जगत के लोग पूर्व सीएम रघुवर दास को नववर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त करने पहुंचे। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुबह भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर व सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात दिन की शुरुआत कर देशवासियों व झारखण्डवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए उपस्थितजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा के वरीय नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।