Thu. Sep 19th, 2024

जुआ अड्डा पर पुलिस की छापेमारी में आठ गिरफ्तार

जुआ अड्डा से पुलिस के द्वारा जप्त किया गया मोबाइल एवं पैसा एवं तास

घाटशिला:-

घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के आदेश पर घाटशिला पुलिस ने एस आई राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात गोपालपुर सूर्य मंदिर के समीप छापामारी कर जुआ खेल रहे आठ व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस के द्वारा किए गए छापामारी में जुआ अड्डा से मौके से पुलिस ने 12 हजार 7 सौ50 रुपए,6 मोबाइल एवं तास जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता को गुप्त सूचना मिली थी कि घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर सूर्य मंदिर के समीप मैदान में प्रतिदिन जुआं खेल होता है। छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच पांडव दाहीगोडा निवासी मनोज कुमार, दाहीगोडा निवासी दीपक साहू, मऊभंडार निवासी राकेश पातर, मनोहर कालोनी निवासी शसोकर पातर, बेनाशोल निवासी कृष्णा प्रसाद, चुन्नूूडीह धरमबहाल निवासी चित्रों बनर्जी,बेनाशोल निवासी विष्णु कुमार एवं अमिया उर्फ अप्पु

अधिकारी को‌ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । छापामारी के दौरान कुछ अन्य लोग भागने में सफल रहे। इस मामले को एस आई राजेन्द्र कुमार के बयान पर घाटशिला थाना में कांड संख्या 88/20 में भादवि की धारा 290 एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी करने वाले दल में एस आई राजेन्द्र कुमार, पीएसआई सुनिल रविदास, ए एस आई रामनाथ राम, रामाशिष पासवान, मंगल सोरेन, उदय राम, सुरेश चन्द्र प्रधान समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post