Breaking Latehar:3 दिनों के अंदर दूसरी बार टी.पी.सी और पुलिस के बीच मुठभेड़ , लगभग आधे घंटे तक दोनों छोर से हुई गोलीबारी।

0
258

लातेहार ज़िले के चँदवा थाना क्षेत्र के लटदाग जंगल में पुलिस और टी.पी.सी नक्सली संगठन के बीच शनिवार को जमकर मुठभेड़ हुई. 

मुठभेड़ के बाद चले सर्च अभियान में पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद की है.

मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान अभी जारी है.

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट