Thu. Sep 19th, 2024

सीबीआई की टीम चतरा पहुंचकर कर रही हैं छात्रवृति घोटाले की जांच, हडकंप

चतरा. छात्रवृति घोटाला की जांच शुरू होते ही इससे जुडे लोगो में हडकंप है. कई लोग सीबीआई की पकड में आने के बाद इसमें संलिप्त लोगो में दहशत है. छात्रवृति की राशि का बंदरबाट करने वाले माफिया, एजेंट जिले छोडकर दूसरे जिले व रिश्तेदारो के यहां जा रहे है. मंगलवार को सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन) की टीम दिनभर शहर के लाईन मुहल्ला, महुआ चौक, नूर नगर, अंसार नगर, आजाद नगर समेत अन्य मुहल्लो में छात्रवृति घोटाला की जांच करती रही. इसमें शामिल लोगो के घरो में जाकर छापामारी किया. इसमें कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कई के घरो से लैपटॉप, मोरफो मशीन, आधार कार्ड, पासबुक का छायाप्रति समेत अन्य दस्तावेज जब्त किया. सूत्रो का कहना हैं कि लैपटॉप से टीम को कई अहम जानकारी मिल सकती है. देर शाम तक सीबीआई की घोटाला में शामिल लोगो की तलाश करती रही. हिरासत में लिये लोगो ने टीम को इसमें शामिल अन्य लोगो का नाम भी बताया है. जिसे टीम तलाश कर रही है. मालूम हो कि अल्पसंख्यको को मिलने वाली प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की राशि बडे पैमाने पर घोटाला की गयी है. इसका खुलासा धनबाद से हुआ. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया हैं. सीबीआई की टीम ने जांच के प्रथम दिन ही चतरा में छापामारी किया. इसमें शामिल बिचौलिया, एजेंट समेत अन्य लोगो में हडकंप है. छात्रवृति घोटाले की जांच के लिए उपायुक्त दिव्यांशु झा ने स्थानीय स्तर पर कमेटी बनायी है. कमेटी के सदस्य कई विद्यालयो में जाकर जांच कर रही है. साथ ही दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

छात्रवृति घोटाले की जांच कर रही हैं टीम:- डीसी

उपायुक्त दिव्यांशु झा ने बताया कि छात्रवृति घोटाले से संबंधित 11 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें 53 विद्यालयो में जांच की जा रही है. तीन बडे विद्यालयो का नाम शामिल है. इस वर्ष हुए छात्रवृति घोटाला की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी है. जिसमें डीआरडीए डायरेक्टर अरूण एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, डीडब्लूओ सलमान जफर खिजरी, दो मजिस्ट्रेट शामिल है. अगले सप्ताह तक टीम को रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. आगे उन्होंने कहा कि 2020-21 की जांच जिला स्तर पर व इसके पूर्व हुए घोटाले की जांच एसीबी टीम कर रही है.

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post