जमशेदपुरःआज राजस्थान सेवा सदन जुगसलाई में सीटीजी मशीन का मारवाड़ी महिला मंच के द्वारा उदघाटन किया गया.इसकी लागत एक लाख रूपये है और यह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लता अग्रवाल के सौजन्य से लगाया गया है.इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि अस्पताल में यह मशीन नवजात बच्चे की धड़कन को जाँचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल की पुरानी सीजीटी मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मैने अपने माता-पिता की स्मृति यह मशीन अस्पताल को दान कर दी.
कार्यक्रम में महिला मंच की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकानिया,मारवाडी़ महिला मंच जमशेदपुर की अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया,प्रभा पाडिया,विभा दुधानी,मंजू खंडेलवाल,बीना खीरवाल,सुशीला खीरवाल आदि ने मिलकर उद्घाटन किया.कार्यक्रम में ट्रस्टी श्रवण देबूका,अतिथि अशोक अग्रवाल,अस्पताल कमेटी के अध्यक्ष दीपक भालोटीया,उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा,महासचिव राजेश रींगसिया, सदस्य राजेश जैसूका,धर्मचंद पोद्दार,बनवारी लाल खंडेलवाल, पवन सिंगोदिया,कैलाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा,अरुण अग्रवाल, दीपक रामुका एवं समाज के सम्मानित बंधुगण उपस्थित थे.