जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने आज बिरसानगर 7 नंबर जॉन का दौरा किया और लोगो की कई मुख्य समस्या को सुना, वहीं साथ मे जिला अध्यक्ष राम नारायण शर्मा, कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य और मीडिया प्रभारी शंकर कर्मकार ,सुधीर लोहार आदि मुख्य कार्यकर्ता मौजद रहें ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O6cmm8z88ew[/embedyt]
वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि 7 नंबर जॉन में काफी लोगो की समस्या हैं ,जितना हो सके समाधान करने का प्रयास करूंगा, वहीं सुलभ शोचालय खराब पड़ा हुआ हैं ,और नाला में गाड़वाल बनाने आदि मुख्य समस्या लोगो ने मुझे बताया।