भाभियों के खिलाफ शिकायत लेकर युवक पहुंचा कोर्ट, बोला- गंदे वीडियो दिखाकर डालती हैं सबंध बनाने का दबाव

0
339

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के रावण टीला इलाके के एक युवक ने अदालत से गुहार लगाई है कि उसकी दोनों भाभियों ने उसके साथ जबरदस्ती की है। अश्लील वीडियो दिखाकर और मारपीट के बाद उसको संबंध बनाने के लिए मजबूर किया है।

उत्पीड़न का यह क्रम लगातार चलता आ रहा है। इस संबंध में अदालत ने पीड़ित की गुहार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित युवक ने कहा है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसके दोनों भाइयों की शादी पास ही के क्षेत्र में हुई है।

उसके दोनों भाई चाट की ठेला लगाने का काम करते हैं। दोनों भाई काम पर चले जाते हैं तो दोनों भाभी युवक के साथ गैर वाजिब हरकतें करती हैं।