चांडिल :
चांडिल : चौका थाना थाना क्षेत्र के चौका कान्ड्रा सड़क मार्ग खूँटी पहाड़ाधार स्थित हुडींग होटल के बाहर खाटीया में सो रहे खूँटी पहाड़ाधार निवासी राजू महतो को बाइक में दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार हत्या कर दिया है।घटना रविवार की शाम 5:30 बजे की है।घटना की सूचना पर उसके परिजन पहुँचे तथा उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाने के दौरान रास्ते पर राजू महतो ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार राजु महतो दुलमी के साप्ताहिक हाट गया है।हाट से सब्जी,मिट,मछली लेकर घर आयें तथा घर में सभी सामान को रख कर वापस हुडींग होटल में बैठने के लिए गयें थें।प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि हुडींग होटल के बाहर राजू महतो खाटीया में सोयें हुए थें,उस दौरान एक पल्सर बाइक से दो युवक पहुँचे तथा राजु महतो अंधाधुंध फायरिंग करके बाइक से ही कान्ड्रा की ओर भाग गयें।जानकारी अनुसार राजु महतो के सीने में गोली लगा है।राजू के उपर अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुन कर होटल में सभी लोग भाग गये।घटना की सूचना पर घटना स्थल चौका पुलिस एस.आई. विशेश्वर प्रसाद सुरक्षाबलों के साथ पहुंचे .तथा घटना के बारे में छानबीन किया।घटना स्थल से पुलिस पांच खोखा बरामद किया है।
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959