Sat. Jul 27th, 2024

आदेश: डीपीएस , डीएवी सहित जिले के 10 स्कूलों से 3 महीने में बच्चों से ली गई थी इसकी मांगी जानकारी

जमशेदपुर:-

डीईओ कार्यालय ने सभी स्कूलों को 3 दिन के अंदर कागजात उपलब्ध कराने को कहा

लॉकडाउन में फीस को लेकर निजी स्कूलों ने आदेश का अनुपालन किया है या नहीं इसकी जानकारी के लिए सरकार ने स्कूलों से पिछले 3 महीने में लिए गए शिक्षण एवं अन्य शुल्क की जानकारी मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (डीएसई) के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ( डीईओ) कर्जा लेने 10 स्कूलों को पत्र जारी किया है। इसमें 5 स्कूली शहरी क्षेत्र के और 5 स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के हैं। सभी स्कूलों को 3 दिन के अंदर संबंधित जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि विभाग इसे कंपाइल कर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को भेज सकें। मालूम हो कि लॉक डाउन की वजह से सरकार ने स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेने का आदेश दिया था लेकिन लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्कूल पूरी फीस वसूल रहे हैं इसके बाद निदेशालय ने निजी स्कूलों से फीस की जानकारी मांगी है।

कमलेश सिंह

Related Post