Wed. Sep 11th, 2024

नुकसान: देवशोल में हाथियों ने मक्का एवं सब्जी की खेती को किया बर्बाद

घाटशिला: कमलेश सिंह

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड स्थित लोधासुली पंचायत के देवशोल गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने सोहन सिंह के खेत में लगभग 2 बीघा जमीन में मक्का बरबटी तथा लौकी की खेती को रन कर बर्बाद कर दिया। सूचना पाकर समाजसेवीका मंजू रानी टू डू मौके पर पहुंची।इस दौरान समाज सेविका ने किसानों को आश्वस्त किया कि रेंजर तथा स्थानीय विधायक से बात करके छतिपूर्ति दिलवाई जाएगी। मौके पर धानी रामसिंह सदैव गोप मनोज गोप कन्हाई को मथुरा सिंह बसंत सिंह वेद नाथ सिंह भुवन सिंह आदि मौजूद थे।

Related Post