Sat. Apr 20th, 2024

पर्व:- धर्मपाल लंबी हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रखा रोजा, लंगर खाने के साथ मनाया मातम का त्यौहार

By Rajdhani News Aug 31, 2020 #Muharram

घाटशिला- कमलेश सिंह

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच तय नियमों के मुताबिक निभाई गई मोहर्रम की दसवीं की रश्म, क्षेत्र में नहीं निकला मोहरम का जुलूस

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का त्योहार मोहर्रम रविवार को मनाया गया।मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मोहर्रम की दसवीं के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए दिन भर रोजा रखा और दुआएं मांगी। इस दरमियान फतेह भी पढ़ी गई। मऊ भंडार मुहर्रम कमेटी की ओर से दसवीं के मौके पर इमामबाड़ा में पटिया पड़ी गई। साथी लंगर खाने का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष 1 बच्चे शामिल हुए। करोना महामारी के बढ़ते खतरे के बीच मोहर्रम की दसवीं की रश्म तय नियमों के मुताबिक निभाई गई। कोविड-19 के कारण इस वर्ष मोहर्रम पर निशान यात्रा नहीं निकाली गई और नहीं ताजिया निकाली गई। वही नामी पर आयोजित होने वाले अलाव कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया था।मोहर्रम पर इस बार पहले जैसा माहौल भले ही देखने को नहीं मिला लेकिन मऊ भंडार मोहर्रम कमेटी ने इमामबाड़ा को पहले की तरह काफी भव्य एवं आकर्षक तरीके से सजाया था। आकर्षक विद्युत सज्जा से इमामबाड़ा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी सत्यम एवं नवमी के दिन मन्नत के निशान को लेकर डंका ताश के साथ जुलूस निकाला गया दशमी को लंगर खाने के साथ मोहर्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर लोगों के बीच उत्साह तो था लेकिन करोना ने बंदी से लगा रखी थी सादगी से ही लोगों ने त्यौहार को मनाया ।

Related Post