एंकर …जमशेदपुर …कोल्हान में लगातार हो रही तीन दिनों से बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहें हैं ,खेतों में किसान हल जोतते दिखाई पड़ रहे हैं ,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=N8dcEPetQFg[/embedyt]तो वहीं महिलाएं खेतो में धान रोपनी के लिए धान की चारा उखाड़ती नजर आ रही हैं ,वहीं मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान लगाया था ,चाईबासा , सरायकेला ,बहरागोड़ा,बोड़ाम घाटशिला ,पोटका ,पटमदा आदि इलाको में जम कर बारिश हो रही हैं,वहीं लगातार बारिश होने से पानी का जल स्तर भी काफी बढ़ने लगी हैं ,नदी ,तालाब ,कैनाल में पानी भरा हुआ दिखाई पड़ रही हैं ।
रिपोर्ट …बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113