मुंबई:मुन्ना भाई एमबीबीएस संजय दत्त के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। उन्होंने फिलहाल कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा की है। इसका वजह बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में स्टेज 3 कैंसर है।
खबरों के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह फिलहाल फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लेंगे|
जैसे इस बात की चर्चा हुई कि संजय दत्त को स्टेज 3 का फेफड़ों के कैंसर है। उसके बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान जैसे कई सितारों ने फोन से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता और उनके दोनों बच्चे फिलहाल दुबई में हैं। संजय दत्त के जो मित्र उनके आवास पर ये जानकारी मिलने के बाद पहुंचे, उनके मुताबिक कैंसर अभी जिस स्टेज में है, उसका इलाज हो सकता है। लेकिन इसके लिए संजय दत्त को तुरंत अमेरिका के लिए निकलना होगा।संजय दत्त की एक फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर भी मंगलवार को रिलीज होना था, लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था।